Apple iPhone 16 Launch Event Its Glowtime Updates: ऐपल ने अपने ‘इट्स ग्लोटाइम’ लॉन्च इवेंट में आईफोन 16 सीरीज को पेश कर दिया है. इस नयी सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हैं. आईफोन 16 सीरीज कई महत्वपूर्ण अपग्रेड्स के साथ आयी है, जिसमें बड़ी स्क्रीन और बेहतर कैमरे शामिल हैं. आईफोन 16 बेस मॉडल में A18 चिपसेट है, जबकि प्रो मॉडल A18 प्रो चिपसेट से लैस है. इसके अलावा, ये डिवाइसेस ऐपल इंटेलीजेंस से भी लैस हैं. नये आईफोन्स के अलावा, ऐपल ने अपने फ्लैगशिप एयरपॉड्स और स्मार्टवॉच की भी नयी रेंज पेश की है. आइए जानें तफ्सील से-