Airtel Broadband Service Down in Ranchi: भारतीय टेलीकॉम कंपनी एयटेल अपने बेस्ट सर्विसेज के लिए जानी जाती है. लेकिन कुछ टेक्निकल एरर के कारण रांची के कुछ जगहों पर एरटेल यूजर्स को इंटरनेट चलाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कई यूजर ने एयरटेल के ब्रॉडबैंड इंटरनेट ना चलने को लेकर सवाल उठाया है. रांची और आस-पास के क्षेत्रों में एयरटेल यूजर्स ने पिछले 24 घंटों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्लो होने का शिकायत दर्ज कराया है.

Airtel chat support

ऐसे में टेलीकॉम कंपनी एटरटेल रांची एरिया के लोगों के पास सर्विस रिजॉल्व होनी की जानकारी मैसेज के माध्यम से बार – बार अपडेट कर रही है. कंपनी के तरफ से आए मैसैज के मुताबिक आज दोपहर दो बजकर 54 मिनट तक इस इश्यू को सॉल्व कर दिया जाएगा. फिलहाल Airtel ब्रॉडबैंड यूजर्स को इसके सुपरफास्ट सर्विसेज का फिर से आनंद लेने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कंपनी ने ब्रॉडबैंड सर्विस डाउन की वजह टेक्निकल इस्यू को बताया है. आपको बता दें कि ब्रॉडबैंड सर्विस डाउन की परेशानी बीते रात से रांची और आसपास एरिया के एयरटेल यूजर्स को आ रही है.

5G Auction: JIO, Airtel और VI की 5G मोबाइल सर्विसेज के लिए इन एयरवेव पर है नजर

GenAI क्लाउड सर्विस भारतीय यूजर्स तक पहुंचाने के लिए Airtel Google ने मिलाया हाथ

Airtel के इस रिचार्ज प्लान का कमाल, 400 से कम में अनलिमिटेड डेटा की बौछाड़, साथ में OTT ऐप्स भी FREE