West Bengal : तृणमूल नेता मुकुल रॉय कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती, घर में गिरने से लगी चोट

West Bengal : अस्पताल प्रशासन ने उन पर चौबीस घंटे निगरानी रखने के लिए चिकित्सकों की एक टीम गठित की है.अधिकारी ने बताया कि रॉय तंत्रिकातंत्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं और चोट लगने पर बेहोश होने से पहले उन्हें उल्टी भी हुई थी.

By Shinki Singh | July 4, 2024 6:14 PM
an image

West Bengal : पश्चिम बंगाल के तृणमूल नेता मुकुल रॉय (Mukul Ray) को अपने घर के बाथरूम में गिरने और बेहोश होने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अस्पताल के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि मुकुल रॉय बुधवार शाम को बाथरूम में गिर गए थे जिससे उनके सिर में चोट लग गई थी. अस्पताल प्रशासन ने उन पर चौबीस घंटे निगरानी रखने के लिए चिकित्सकों की एक टीम गठित की है.अधिकारी ने बताया कि रॉय तंत्रिकातंत्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं और चोट लगने पर बेहोश होने से पहले उन्हें उल्टी भी हुई थी.

निगरानी के लिए चिकित्सकों की गठित की गई टीम

मिली जानकारी के अनुसार आवश्यक जांच की गई हैं और हम आगे के उपचार के लिए रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. रॉय के बेटे सुभ्रांशु रॉय ने अपने पिता के बीमार होने की पुष्टि की .उन्होंने कहा, ‘‘बाबा घर में बाथरूम जाते समय गिर गए. उनके सिर में चोट लगी है. उन्हें उल्टी हुई और वे बेहोश हो गए. हम उन्हें अस्पताल ले गए.रॉय तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के खिलाफ राज्यपाल के मानहानि मुकदमे की सुनवाई गुरुवार तक स्थगित

Exit mobile version