बंगाल में गर्भवती महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर काटा बवाल, अस्पताल प्रशासन ने दिये जांच के आदेश
लवली गोयल नाम की गर्भवती महिला बंगाल के आसनसोल जिला अस्पताल में प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती हुई थी. महिला की स्थिति को देख के चिकित्सकों ने महिला का इलाज शुरू किया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/death-939-1024x683.jpg)
आसनसोल: पश्चिम बंगाल आसनसोल जिला अस्पताल में रविवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दरअसल मामला ये है कि एक महिला की अस्पताल में मौत हो गयी. परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों की लापरवाही से ये घटना हुई है. मामला संज्ञान में आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश देकर और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वसन दिया है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक लवली गोयल नाम की गर्भवती महिला बंगाल के आसनसोल जिला अस्पताल में प्रसव पीड़ा होने पर भर्ती हुई थी. महिला की स्थिति को देख के चिकित्सकों ने महिला का इलाज शुरू किया लेकिन स्थिति में सुधार नही हुआ. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने महिला की सास से एक कागज हस्ताक्षर ले लिया. परिजनों का कहना है कि ये हस्ताक्षर किस वजह से कराया गया इसकी जानकारी भी नहीं दी.
इसके बाद डॉक्टरों ने महिला की स्थिति को देखते हुए सीजर ऑपरेशन करने का फैसला लिया. इसे बाद डॉक्टरों ने परिजनों की अनुमति से महिला की सर्जरी की. जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन सर्जरी के बाद उसकी स्थिति और बदत्तर हो गयी. इसके बाद उसे सीसीयू विभाग में भर्ती कराया गया. जहां रविवार सुबह महिला की मौत हो गयी.
Also Read: बंगाल में नहीं लागू होने देंगे CAA, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान
अस्पताल प्रशासन ने दिया कार्रवाई का आश्वसन
महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और गार्ड की पिटाई कर दी. परिजनों का कहना है कि इलाज में लापरवाही बरती गयी. मामले को तुल पकड़ता देख अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश देकर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वसन दिया.