WB News : कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की यात्री ने की कोशिश, मचा हड़कंप
WB News : विमान प्राधिकरण ने सुरक्षा प्रभारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों को सूचित किया. दरअसल सुरक्षा बल ने यात्री को विमान से नीचे उतारा. हवाईअड्डे के सूत्रों के अनुसार, बाद में यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डा के पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/indigo-1024x683.jpg)
WB News : हैदराबाद से कोलकाता जा रही फ्लाइट में एक यात्री ने हड़कंप मचा दिया. कथित तौर पर उन्होंने विमान का इमरजेंसी गेट (Emergency gate) खोलने की कोशिश की. जिससे बाकी यात्रियों में दहशत फैल गई. यह घटना इंडिगो की फ्लाइट 6E 6494 पर हुई. विमान के दमदम हवाई अड्डे पर उतरने के बाद, सीट 18F पर बैठा यात्री अबुजा मंडल कथित तौर पर केबिन क्रू के निर्देशों की अवहेलना करते हुए विमान के ओवर विंग एग्जिट स्टार बोर्ड साइड फ्लैप को खोलने की कोशिश कर रहा था. विमान में मौजूद क्रू मेंबर्स ने उसे रोकने की कोशिश करते रहे. लेकिन फिर भी उसने उसकी बातों को नजरअंदाज कर दिया और इमरजेंसी फ्लैप खोलने की कोशिश करता रहा.
सुरक्षा बल ने यात्री को विमान से नीचे उतारा
इसके बाद संबंधित विमान प्राधिकरण ने सुरक्षा प्रभारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों को सूचित किया. दरअसल सुरक्षा बल ने यात्री को विमान से नीचे उतारा. हवाईअड्डे के सूत्रों के अनुसार, बाद में यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डा के पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया. हालांकि, इस तरह की घटना से काफी देर तक सनसनी मची रही. यह भी ज्ञात है कि यात्रियों को विमान से उतरने में अतिरिक्त समय लग गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर उस व्यक्ति ने इस तरह की घटना को कैसे अंजाम देने का प्रयास कर रहा था.