मोटरसाइकिलों की टक्कर में युवक की मौत
मेदिनीपुर सदर ब्लाॅक के गुड़गुड़ीपाल इलाके में दो मोटरसाइकिल एकदूसरे से टकरा गयीं. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये.
प्रतिनिधि, खड़गपुर
मेदिनीपुर सदर ब्लाॅक के गुड़गुड़ीपाल इलाके में दो मोटरसाइकिल एकदूसरे से टकरा गयीं. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. मृत युवक का नाम प्रदीप महादंड (25) बताया गया है. वह सालबनी के कुटुरिया गांव का निवासी था. मालूम हो कि गुड़गुड़ीपाल इलाके में लाउडस्पीकर बजाने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. प्रतियोगिता देखकर प्रदीप अपने घर की ओर वापस मोटरसाइकिल से लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर के दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग छिटक कर जमीन पर गिर कर बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है