दो करोड़ की हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार

पूर्व रेलवे अधीन मालदा टाउन स्टेशन से जीआरपी और स्पेशल टास्क फोर्स ने संयुक्त अभियान चला एक महिला यात्री को हेरोइन के साथ दबोच लिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 12:28 AM
an image

कोलकाता. पूर्व रेलवे अधीन मालदा टाउन स्टेशन से जीआरपी और स्पेशल टास्क फोर्स ने संयुक्त अभियान चला एक महिला यात्री को हेरोइन के साथ दबोच लिया. उसके पास से 594 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी, जिसकी कीमत जब्त हेरोइन की कीमत 2.4 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एके कुल्लू के नेतृत्व में शुक्रवार को मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन नारकोस के तहत अभियान चलाया जा रहा था. इसी समय दोपहर को कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस मालदा स्टेशन पहुंची. महिला यात्री अपने पांच साल के बेटे के साथ थी. शक होने पर उसके सामान की तलाशी ली गयी. इस दौरान उसके बैग से हेरोइन बरामद की गयी. जीआरपी ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version