बागदा से बांग्लादेशी सिम कार्ड व याबा टैबलेट के साथ महिला अरेस्ट

पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही है कि आखिर वह नशीली दवा व सिम कार्ड किसे सप्लाई करने वाली थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 1:01 AM

बनगांव. उत्तर 24 परगना जिले के बागदा थाना के हेलेंचा बाजार इलाके से पुलिस ने बांग्लादेशी सिम कार्ड और याबा टैबलेट के साथ रविवार को एक महिला को गिरफ्तार किया. उसका नाम रोहिमा मंडल (50) है. वह चांदाराईपुर की रहने वाली है. जानकारी के मुताबिक, वह गाड़ी से जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर हेलेंचा बाजार में ही पुलिस ने गाड़ी रोक कर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से प्रतिबंधित नशीली दवा याबा टैबलेट के 400 पीस बरामद किये गये. साथ ही कई सिम कार्ड भी मिले. जांच में पता चला कि तीन सिम कार्ड बांग्लादेश के हैं. पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही है कि आखिर वह नशीली दवा व सिम कार्ड किसे सप्लाई करने वाली थी. मालूम हो कि हाल ही में बंगाल में बांग्लादेशी आतंकी संगठनों के कई सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद से बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर बीएसएफ जवानों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. सीमावर्ती इलाकों में प्रमुख चौराहों पर नाका चेकिंग कर पुलिस भी विशेष नजरदारी भी रख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version