पिता को जेल भेजा गया तो अपमानित बेटी ने दे दी जान

घटना से अपमानित महसूस कर रही उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:33 AM
an image

कोलकाता. विधाननगर के लेकटाउन थानांतर्गत दक्षिणदारी इलाके में मंगलवार को एक किशोरी की खुदकुशी की घटना के बाद लोगों ने हंगामा किया. किशोरी का शव लेकर सड़क पर घंटों विरोध प्रदर्शन किया गया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि किशोरी के पिता बिरजू साव को छेड़खानी के एक झूठे मामले में गिरफ्तार किया गया है. वह एक महीने से जेल में हैं. इस घटना से अपमानित महसूस कर रही उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है. इस घटना को लेकर मंगलवार शाम स्थानीय लोगों ने दक्षिणदारी में किशोरी के शव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कथित तौर पर छेड़खानी के मामले की सटीक जांच कर आरोपी के रिहाई की मांग की. खबर पाकर मौके पर दमकल मंत्री सुजीत बोस भी पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा कर अवरोध हटाया. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. अगर झूठा मामला पाया जाता है, तो उस मामले में उचित कार्रवाई करेगी. बताया जाता है कि कालीपूजा की रात पटाखे जलाने को लेकर दक्षिणदारी इलाके में विवाद हुआ था. आरोप है कि पड़ोसी के पटाखे जलाने पर नाराज बिरजू साव ने विरोध किया था. इधर, बिरजू के परिवार का आरोप है कि बदले की भावना से पड़ोसी परिवार ने बिरजू पर छेड़खानी की शिकायत दर्ज करायी. आरोप है कि लेकटाउन थाने की पुलिस ने बगैर जांच किये तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, बिरजू के परिजनों ने पहले मामले की जांच की मांग की थी. गिरफ्तार आरोपी एक महीने से दमदम सेंट्रल जेल में है. बिरजू के परिवार का आरोप है कि उसकी 12 वर्षीय बेटी ने अपमान के कारण मंगलवार को स्कूल में आखिरी परीक्षा देकर आने के बाद घर में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version