Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
WB Tab Scam : पश्चिम बंगाल में छात्रों का टैब का पैसा उनके बैंक खाते में नहीं आने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं. कोलकाता समेत जिलों के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों को इसी समस्या से जूझना पड़ रहा है. अब तक कोलकाता के 100 से अधिक छात्रों के टैब के पैसे गायब होने की शिकायत कोलकाता पुलिस को मिल चुकी है. उन सभी आरोपों की जांच के लिए लालबाजार ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. इस टीम में 10 सदस्य हैं.
राज्य सरकार छात्रों को देती है टैब खरीदने का पैसा
राज्य सरकार 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को हर वर्ष उनकी पढ़ाई की सुविधा के लिए 10,000 रुपये देती है. यह पैसा सरकार की ‘यूथ ड्रीम’ योजना के तहत दिया जाता है. पूजा से पहले विद्यार्थियों ने संबंधित पोर्टल पर टैब खरीद के पैसे के लिए आवेदन किया था. पूजा के बाद पैसा सीधे छात्रों के खाते में जाना शुरू हो गया. वहीं स्कूल प्रशासन ने आरोप लगाया है कि कई छात्रों के टैब का पैसा दूसरे बैंक खातों में चला गया है. इसके बाद अलग-अलग जिलों से छात्रों के पैसे गायब होने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं.
Also Read : Bengal Weather Update : फिलहाल कड़ाके की ठंड नहीं, रात में तीन से चार डिग्री सेल्सियस गिरेगा पारा
कोलकाता पुलिस ने शुरू की जांच
यह शिकायत सिर्फ जिले तक ही सीमित नहीं है. कोलकाता के विभिन्न स्कूलों के छात्र पैसे नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं. इस संबंध में जादवपुर, कसबा, बेनियापुकुर, मानिकतला, वाटगंज, जोड़ासांको, गोल्फ ग्रीन और भवानीपुर पुलिस स्टेशनों में पहले ही शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं. ऐसे में इस बार कोलकाता पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. वे पता लगाएंगे कि कोलकाता के स्कूलों के छात्रों का पैसा कहां जा रहा है और इस तरह की घटना के पीछे कौन लोग हैं.
Also Read : Arjun Singh : अर्जुन सिंह पहुंचे भवानीभवन, जानें भाजपा नेता को सीआईडी ने क्यों किया तलब