बारासात : शिक्षिका को छुट्टी देने से इंकार करने पर हंगामा
बारासात स्थित गरपोता हाई स्कूल की घटना
बारासात स्थित गरपोता हाई स्कूल की घटना बारासात. उत्तर 24 परगना के बारासात स्थित गरपोता हाई स्कूल में एक शिक्षिका की छुट्टी का आवेदन खारिज करने पर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. इस मुद्दे पर शिक्षिका और प्रधानाध्यापक के बीच जमकर बहस हुई. दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट का भी आरोप लगाया. जानकारी के मुताबिक, इतिहास की शिक्षिका राखी मंडल ने टीचर्स इंचार्ज पंकज कुमार व्यापारी को छुट्टी का आवेदन दिया था, जिसे मंजूर नहीं किया गया. शिक्षिका का आरोप है कि उसका आवेदन पत्र फेंक दिया गया. उसे लात मारी गयी और अपशब्द भी कहे गये. आक्रोशित शिक्षिका ने टीचर्स इंचार्ज के दफ्तर में ताला लगाने की कोशिश की. इसे लेकर वहां जमकर हंगामा हुआ. इस संबंध में शिक्षिका ने बनगांव थाने में टीचर्स इंचार्ज के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी है. शिक्षिका ने टीचर्स इंचार्ज को हटाने की मांग की है. वहीं, शिक्षक प्रभारी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. उनका कहना है कि स्कूल के हित में शिक्षिका को छुट्टी नहीं दी गयी. उन्होंने किसी से मारपीट नहीं की. झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं. उल्टा उन्हें ही थप्पड़ मारा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है