दीघा : होटल में ठहरी महिला पर्यटक की अस्वाभाविक मौत, पति हिरासत में

मृतका की शिनाख्त प्रीति कौर (19) के रूप में हुई है. वह आसनसोल के हीरापुर इलाके की निवासी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 12:50 AM
an image

महिला आसनसोल की रहने वाली थी हल्दिया. एक तरफ जहां नये वर्ष के जश्न में बंगाल के अन्य पर्यटन स्थलों की तरह दीघा भी डूबा रहा. इसी बीच, एक होटल में ठहरी एक विवाहित युवती की अस्वाभाविक मौत की घटना हुई है. घटना नये साल के पहले दिन यानी बुधवार को हुई है. मृतका की शिनाख्त प्रीति कौर (19) के रूप में हुई है. वह आसनसोल के हीरापुर इलाके की निवासी थी. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तफ्तीश के बाबत मृतका के पति प्रीतम ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार, गत मंगलवार को प्रीति व प्रीतम न्यू दीघा स्थित एक होटल का कमरा किराये पर लिया था. बुधवार की सुबह होटल के कर्मचारियों ने देखा की प्रीति ने सीलिंग फैन के जरिये खुद को फंदा लगा लिया है. उसे तुरंत नीचे उतारा गया. दीघा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसकी पुष्टि अस्पताल के चिकित्सकों ने की. जिले के पुलिस अधीक्षक सौम्यदीप भट्टाचार्य ने बताया कि “प्राथमिक जांच में यह आशंका जतायी जा रही है कि यह आत्महत्या का मामला है. हालांकि. जांच के बाबत मृतका के पति को हिरासत में लिया गया है. संबंधित थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी है.” गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मंदारमणि स्थित एक होटल में ठहरी एक महिला पर्यटक की अस्वाभाविक मौत हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version