शिक्षक संगठन के दो नेताओं को किया गया बहिष्कृत

शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने ‘वेबकूपा’ के उपाध्यक्ष मनीशंकर मंडल व प्राथमिक शिक्षक संगठन के नेता प्रीतम हालदार को बहिष्कृत करने की घोषणा की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 1:36 AM

पार्टी विरोधी कार्यों को लेकर तृणमूल के शिक्षा सेल के प्रभारी ब्रात्य बसु ने उठाया कदम

संवाददाता, कोलकाताशिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने ‘वेबकूपा’ के उपाध्यक्ष मनीशंकर मंडल व प्राथमिक शिक्षक संगठन के नेता प्रीतम हालदार को बहिष्कृत करने की घोषणा की. पार्टी विरोधी कार्यों को लेकर तृणमूल के शिक्षा सेल के प्रभारी ब्रात्य बसु ने यह कदम उठाया. उन्होंने जल्द निर्देश को कार्यकर करने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि दोनों ही अभिषेक बनर्जी के करीबी हैं. बहिष्कृत होने के बाद मंडल ने कहा कि नारी उत्पीड़न, संदेशखाली जैसे मुद्दे पर भाजपा की करतूतों को अभिषेक बनर्जी ने ही सामने लाया था. इससे पार्टी को बड़ी जीत मिली थी. गेम चेंजर दादा लिख कर बैनर भी लगाया था.

उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने फोन कर धमकी भरे स्वर में कहा था कि क्यों अभिषेक बनर्जी के पक्ष में बोल रहे हैं. उन्होंने सतर्क करते हुए कहा था कि भविष्य में इस तरह का काम नहीं करें, नहीं तो बहिष्कृत कर दिया जायेगा. इसका प्रमाण भी मेरे पास है. वहीं, हालदार ने कहा कि हमलोग तो ममता बनर्जी के सैनिक हैं. हमारे सेनापति अभिषेक बनर्जी हैं. उनके लिए कुछ पोस्ट सोशल मीडिया पर करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें बुलाया भी नहीं गया, ना ही हमारी बातें सुनी गयी. एकतरफा फैसला लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version