चुंचुड़ा : घर के बाहर खड़े टोटो में लगायी आग, दहशत
चुंचुड़ा के एक नंबर वार्ड के वाजिदनगर इलाके में शनिवार देर रात मकसूद आलम नामक शख्स के घर के बाहर खड़े एक टोटो में आग लगा दी गयी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Kolkata-1024x640.jpg)
हुगली. चुंचुड़ा के एक नंबर वार्ड के वाजिदनगर इलाके में शनिवार देर रात मकसूद आलम नामक शख्स के घर के बाहर खड़े एक टोटो में आग लगा दी गयी. इसके बाद, घर की दीवार पर केरोसिन छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की गयी. यह घटना रात लगभग डेढ़ बजे की है.
मकसूद आलम ने आरोप लगाया कि उसे मारने के इरादे से यह हरकत की गयी है. उसके घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया गया. इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत फैल गयी. मकसूद आलम ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी. वहीं, स्थानीय निवासियों ने पुलिस की भूमिका पर नाराजगी जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है