शिक्षक को जान से मारने की धमकी

बेलूड़ थाना अंतर्गत डॉ एचके चटर्जी लेन स्थित अपनी ही जमीन पर मकान बना रहे एक शिक्षक को धमकी देने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:00 AM

संवाददाता, हावड़ा

बेलूड़ थाना अंतर्गत डॉ एचके चटर्जी लेन स्थित अपनी ही जमीन पर मकान बना रहे एक शिक्षक को धमकी देने का मामला सामने आया है. शिक्षक को जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. पीड़ित शिक्षक कार्तिक प्रसाद ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने की खबर है.

पीड़ित ने बताया कि आखिर उन्हें धमकी क्यों दी जा रही है, यह उनकी समझ के बाहर है. उन्होंने तंग आकर निर्माण कार्य को बंद करवा दिया है.

जानकारी के अनुसार, कार्तिक प्रसाद, लिलुआ स्थित खेमका स्कूल के प्राथमिक विभाग में शिक्षक हैं. बाली नगरपालिका के वार्ड 20 के डॉ एचके चटर्जी लेन इलाके में उनका मकान है. उन्होंने बताया कि चूंकि उनका घर काफी छोटा था, इसलिए बैंक से लोन लेकर घर को नये सिरे से बनाने का फैसला लिया. निर्माण कार्य शुरू ही हुआ था कि धमकी देने का सिलसिला शुरू हो गया. कार्तिक प्रसाद ने बताया कि उनकी अनुपस्थिति में कुछ युवक उन्हें खोजने के लिए घर आते हैं और परिजनों को धमकी देकर चले जाते हैं.

बुधवार देर रात को भी दो युवक पहुंचे और उन्हें खोजने लगे. सामने नहीं जाने पर दोनों युवकों ने परिजनों को धमकी दी और चले गये. ये लोग कौन हैं और क्या चाहते हैं, यह अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version