आरजी कर की जांच कहीं ‘टाली’ तक न पहुंच जाये : सुकांत
राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार भी शामिल हुए
हावड़ा. राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार भी शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने आरजी कर कांड में राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाये. टाला थाने के ओसी की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि यह देखने वाली बात होगी कि यह जांच कहीं टाली (सीएम आवास) तक ना पहुंच जाए. सीपी को नहीं हटाने को लेकर मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि टाला थाने के ओसी की गिरफ्तारी की खबर लगते ही उन्होंने डॉक्टरों के साथ अपनी बैठक को रद्द कर दिया. हमारा तो यह कहना है कि इस केस में मुख्यमंत्री का भी रोल है. श्री मजूमदार ने कहा कि डॉक्टर अपना आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें हम बाहर से समर्थन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है