हत्या के आरोपी तृणमूल छात्र नेता के कॉलेज में पहुंचने से तनाव
उत्तर 24 परगना के नैहाटी स्थित ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज के निकट पिछले दो अक्तूबर को पटाखे फोड़ने को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट में अजय प्रसाद (36) नामक एक युवक की मौत हो गयी थी
नैहाटी के ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज की घटना
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के नैहाटी स्थित ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज के निकट पिछले दो अक्तूबर को पटाखे फोड़ने को लेकर दो गुटों के बीच हुई मारपीट में अजय प्रसाद (36) नामक एक युवक की मौत हो गयी थी. इस मामले में नैहाटी पुलिस ने तृणमूल छात्र नेता देवतनु मुखर्जी और अभिजीत साहा को गिरफ्तार किया था. लेकिन शुक्रवार को बैरकपुर कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. इसके बाद दोनों ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज पहुंचे, जिसे लेकर कॉलेज के बाहर तनाव व्याप्त हो गया. स्थानीय लोगों ने कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलते ही आरएएफ समेत बड़ी संख्या में नैहाटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक अजय के पड़ोसियों ने सवाल उठाया कि युवक की हत्या के आरोपी देवतनु और अभिजीत को जमानत कैसे मिल गयी. साथ ही दोनों को फांसी देने की मांग किया.पुलिस ने किसी प्रकार लोगों को समझा कर शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है