श्याम नगर वेवर्ली जूट में श्रमिक की मौत से तनाव

उत्तर 24 परगना के श्यामनगर जूट मिल में एक श्रमिक की मौत के बाद तनाव व्याप्त हो गया. मृतक का नाम रवि प्रसाद (36) बताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 12:43 AM

सहकर्मियों ने मुआवजा देने की मांग पर किया प्रदर्शन

प्रतिनिधि, बैरकपुर

उत्तर 24 परगना के श्यामनगर जूट मिल में एक श्रमिक की मौत के बाद तनाव व्याप्त हो गया. मृतक का नाम रवि प्रसाद (36) बताया गया है. वह जगदल थाना अंतर्गत मिल क्वार्टर आतपुर पंचान्नतला इलाके का रहने वाला था.

जानकारी के अनुसार, प्रबंधन द्वारा मिल के 50 श्रमिकों को काम से हटा देने की एक सूची नोटिस बोर्ड पर लगायी गयी है, जिसमें रवि का नाम भी शामिल था, जिसे लेकर वह चिंता में था. सोमवार को काम के दौरान उसे हार्ट अटैक आया और तत्काल उसे भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर पाकर उसके सह कर्मियों ने अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग पर मिल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने आरोप लगाया कि मिल प्रबंधन द्वारा श्रमिकों का शोषण किया जाता है. बिना कारण के 50 श्रमिकों को काम से बैठा देने का नोटिस लगाया गया है. नौकरी जाने की चिंता में रवि का जान गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version