Sukhendu Sekhar Roy : तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के संबंध में पुलिस द्वारा उन्हें भेजे गए नोटिस को सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में चुनौती दी.कोलकाता पुलिस ने रविवार को वरिष्ठ राजनीतिक नेता को नोटिस जारी कर उन्हें पेश होने को कहा था.न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज ने रॉय के वकील को नोटिस को चुनौती देने के लिए याचिका दायर करने की अनुमति दे दी.

कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

अदालत ने कहा कि वह याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी. टीएमसी के वरिष्ठ सांसद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मांग की थी कि सीबीआई स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर से कथित बलात्कार और हत्या की घटना की जांच के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य से हिरासत में पूछताछ करे.

RG Kar Investigation : तृणमूल सांसद डेरेक ओब्रायन ने बताया ममता बनर्जी की रैली का उद्देश्य

तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर राय को लालबाजार में किया गया था तलब

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर राय द्वारा एक्स हैंडल पर किये गये विवादित पोस्ट के बाद कोलकाता पुलिस ने उन्हें रविवार शाम को तलब किया था. सूत्रों के मुताबिक, राय ने पुलिस को अपनी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की सूचना देकर रविवार को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार आने में असमर्थता जतायी. लेकिन पुलिस की ओर से उन्हें आज ही हाजिर होने को कहा गया था. पर राय लालबाजार नहीं पहुंचे. इसे लेकर लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जल्द हम इस मामले में आगे की कार्रवाई करने जा रहे हैं.

RG Kar Hospital Violence: ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया-वाम और राम मिलकर कर रहे हमला