पश्चिम बंगाल को आवंटित किये गये 1847 करोड़ रुपये

केंद्र सरकार ने पिछले पांच वर्षों में ग्रामीण सड़क योजना के तहत पश्चिम बंगाल सरकार को 1847.805 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 1:48 AM

संवाददाता, कोलकाता

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने तृणमूल कांग्रेस सांसद रचना बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि केंद्र सरकार ने पिछले पांच वर्षों में इस योजना के तहत पश्चिम बंगाल सरकार को 1847.805 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. बताया गया है कि राज्य सरकार ने 2024-25 के वित्त वर्ष के लिए ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए 124.36 करोड़ रुपये प्रदान करने की मांग की है. केंद्रीय मंत्रालय ने बताया है कि पश्चिम बंगाल के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना – I व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना -II के तहत सभी प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गयी है. बताया गया है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना- III के तहत पश्चिम बंगाल में 6287.5 किमी ग्रामीण रास्ता बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया है. इसमें से 4236.62 किमी की परियोजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है. बाकी 2026.52 किमी ग्रामीण रास्ता के लिए राज्य सरकार के अनुमोदन का इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version