आरजी कर : डोरिना क्रॉसिंग पर डॉक्टरों का धरना-प्रदर्शन शुरू
ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स के बनैर तले महानगर के धर्मतला स्थित डोरिना क्राॅसिंग के पास शुक्रवार दोपहर तीन बजे से चिकित्सकों का धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया
संवाददाता, कोलकाता
अखिरकार कलकत्ता हाइकोर्ट की अनुमति पर ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स के बनैर तले महानगर के धर्मतला स्थित डोरिना क्राॅसिंग के पास शुक्रवार दोपहर तीन बजे से चिकित्सकों का धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया, जो 26 दिसंबर तक चलेगा. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से बलात्कार व हत्या के मामले में 90 दिन बीत जाने के बाद भी केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में नहीं पेश कर सकी. ऐसे में कोर्ट ने मामले के मुख्य आरोपी व मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को जमानत दे दी. इससे आंदोलनकारी डॉक्टर हताश हैं. संदीप घोष भ्रष्टाचार मामले में फिलहाल जेल में ही हैं, जबकि अभिजीत मंडल रिहा हो चुके हैं. वहीं, इन्हें जमानत दिये जाने के विरोध में सीनियर डॉक्टरों के उक्त संगठन सह अन्य पांच संगठनों द्वारा डोरिना क्राॅसिंग पर धरना दिया जा रहा है. कोर्ट के निर्देश पर धरना प्रदर्शन के लिए चिकित्सकों ने यहां एक मंच भी बनाया है. इन दोनों को जमानत मिलने के बाद ही ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स ने डोरिना क्रासिंग के पास धरना दिये जाने की योजना बनायी थी.प्रदर्शनकारियों की मांग
दुष्कर्म व हत्या मामले में सीबीआइ को तुरंत पूरक आरोप पत्र कोर्ट में पेश करना चाहिए. राज्य सरकार वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के लिए सीबीआइ को अनुमति दे.कोर्ट ने दी सशर्त अनुमति
कोर्ट ने डॉक्टरों को सशर्त धरना देने की अनुमति दी है. कोर्ट के निर्देशानुसार 200 से अधिक लोग एक साथ धरना स्थल पर नहीं रह सकते.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है