16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:32 am
16.1 C
Ranchi
HomeWest BengalKolkataशादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

- Advertisment -

कोलकाता. शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने व उससे करीब 5.77 लाख रुपये ठगने के आरोप में बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम आहतसम नदीम है. उसे पूर्व कोलकाता स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया गया. सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया के जरिये बेनियापुकुर इलाके में रहने वाली एक युवती का परिचय नदीम से हुआ था. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गयीं. आरोप है कि युवक ने युवती को शादी करने का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया. साथ ही शादी के पहले व्यवसाय शुरू करने के नाम पर पीड़िता से करीब 5.77 लाख रुपये भी ऐंठ लिये. बार-बार कहने पर भी युवक विवाह की बात टाल जाता था. अंतत: जब युवती को ठगे जाने का एहसास हुआ, तो उसने पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

कोलकाता. शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने व उससे करीब 5.77 लाख रुपये ठगने के आरोप में बेनियापुकुर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम आहतसम नदीम है. उसे पूर्व कोलकाता स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया गया. सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया के जरिये बेनियापुकुर इलाके में रहने वाली एक युवती का परिचय नदीम से हुआ था. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गयीं. आरोप है कि युवक ने युवती को शादी करने का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया. साथ ही शादी के पहले व्यवसाय शुरू करने के नाम पर पीड़िता से करीब 5.77 लाख रुपये भी ऐंठ लिये. बार-बार कहने पर भी युवक विवाह की बात टाल जाता था. अंतत: जब युवती को ठगे जाने का एहसास हुआ, तो उसने पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें