21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:08 pm
21.1 C
Ranchi
HomeWest BengalKolkataरेल कोच रेस्टोरेंट का रेलमंत्री ने किया उद्घाटन

रेल कोच रेस्टोरेंट का रेलमंत्री ने किया उद्घाटन

- Advertisment -

कोलकाता. बुधवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सियालदह स्टेशन पर एक साथ कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इसी दौरान उन्होंने सियालदह स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया. इस रेस्टोरेंट को बनाने में 21.67 मीटर और 32.45 मीटर के पुराने रेल कोच का उपयोग किया गया है. दोनों पुराने आइसीएफ कोच को नक्काशीदार सजावट के साथ आकर्षक बनाया गया है. रेस्टोरेंट अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सियालदह स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों या सियालदह स्टेशन पर आने वाला कोई भी शख्स रेल कोच रेस्टोरेंट में किफायती दरों पर स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकता है. सियालदह स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बने इस फूड हब में प्रभुजी और ला पिनोज पिज्जा जैसे कई बड़े ब्रैंड के फूड स्टॉल व फूड स्टोर हैं. लोगों का कहना है कि दुर्गापूजा से पहले शुरू हुआ यह रेल कोच रेस्टोरेंट आने वाले दिनों में ”सिटी ऑफ जॉय” का नया फूड हब बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

कोलकाता. बुधवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सियालदह स्टेशन पर एक साथ कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इसी दौरान उन्होंने सियालदह स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया. इस रेस्टोरेंट को बनाने में 21.67 मीटर और 32.45 मीटर के पुराने रेल कोच का उपयोग किया गया है. दोनों पुराने आइसीएफ कोच को नक्काशीदार सजावट के साथ आकर्षक बनाया गया है. रेस्टोरेंट अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सियालदह स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों या सियालदह स्टेशन पर आने वाला कोई भी शख्स रेल कोच रेस्टोरेंट में किफायती दरों पर स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकता है. सियालदह स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बने इस फूड हब में प्रभुजी और ला पिनोज पिज्जा जैसे कई बड़े ब्रैंड के फूड स्टॉल व फूड स्टोर हैं. लोगों का कहना है कि दुर्गापूजा से पहले शुरू हुआ यह रेल कोच रेस्टोरेंट आने वाले दिनों में ”सिटी ऑफ जॉय” का नया फूड हब बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें