भाजपा नेता प्रियांगु पांडे के घर नोटिस देने पहुंची पुलिस

भाटपाड़ा में भाजपा नेता प्रियांगु पांडे के घर पर शनिवार शाम नोटिस देने पुलिस की टीम पहुंची, तो हंगामा मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 12:59 AM

पुलिस और महिलाओं के बीच हुई बहस

प्रियांगु पांडे ने भाटपाड़ा थाने के ओसी पर धमकी देने का लगाया आरोप

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

भाटपाड़ा में भाजपा नेता प्रियांगु पांडे के घर पर शनिवार शाम नोटिस देने पुलिस की टीम पहुंची, तो हंगामा मच गया. जानकारी के मुताबिक, 2018 के एक पुराने मामले में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग की एक टीम नोटिस देने पहुंची थी. इस दौरान भाजपा नेता के घर के लोगों के साथ पुलिस की बहस हो गयी.

खबर पाकर मौके पर भाटपाड़ा थाने की पुलिस पहुंची. इससे उत्तेजना और बढ़ गयी. पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि महिलाओं को पुलिस ने धमकी दी. इसके बाद खबर पाकर मौके पर बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह भी प्रियांगु पांडे के घर पहुंचे. उन्होंने पुलिस से भाजपा नेता को दिये जाने वाले नोटिस दिखाने की मांग की, उसके बाद ही हंगामा बढ़ गया.

भाजपा नेता प्रियांगु पांडे ने आरोप लगाया है कि भाटपाड़ा थाने के ओसी ने आकर धमकी दी है. भाजपा करने के कारण धमकाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने आकर महिलाओं पर हमले किये. उनकी हत्या की साजिश की जा रही है. पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर ले गयी. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाटपाड़ा थाने के पुलिस अधिकारी ने उनके साथ भी बदसलूकी की.

इधर, भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने क्रिमिनल को साथ लाकर प्रियांगु पांडे की हत्या की साजिश की थी. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को नोटिस देना था, तो पुलिस नोटिस देकर चली जाती. पुलिस ने वहां महिलाओं से विवाद किया. अगर महिला से कोई विवाद है, तो महिला पुलिस लेकर आना चाहिए था. उन्होंने दावा किया है कि असल में प्रियांगु पांडे की हत्या की साजिश की जा रही है. इधर, पुलिस ने सारे आरोप को खारिज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version