हरिपाल से लापता वृद्ध ओडिशा से बरामद
हरिपाल थाना अंतर्गत खामारचंडी गांव निवासी तापस कुमार बनर्जी (63) 12 दिसंबर अपराह्न तीन बजे से अपने घर से लापता थे.
हुगली. हरिपाल थाना अंतर्गत खामारचंडी गांव निवासी तापस कुमार बनर्जी (63) 12 दिसंबर अपराह्न तीन बजे से अपने घर से लापता थे. उनका फोन भी स्विच ऑफ था. परिजनों काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी.
उधर, हरिपाल थाने के प्रभारी नजरूल इस्लाम ने मामले जांच शुरू की. इस दौरान 27 दिसंबर की रात ओडिशा के भद्रक जिले के धूसुरी थाना क्षेत्र स्थित पटरिशाही गांव से वृद्ध को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. थाना प्रभारी और एएसआइ अमिलेंदु माझिला ने वृद्ध को उनके पुत्र के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है