Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
Kolkata Metro : कोलकाता और हावड़ा मैदान के बीच यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर मेट्रो ने दी है. अब अंडर वाटर मेट्रो सेवा सप्ताह के सातों दिन मिलेगी. यह जानकारी मेट्रो रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने दी. उन्होंने बताया कि यह नयी व्यवस्था एक सितंबर से ईस्ट-वेस्ट फेज-II में हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक लागू रहेगी.
1 सितंबर से शुरु होगी परिसेवा
एक सितंबर से एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान के बीच ग्रीन लाइन पर रविवार को भी मेट्रो दौड़ेगी. मेट्रो रेलवे के अनुसार, उपरोक्त नयी व्यवस्था हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच प्रायोगिक तौर पर शुरू हो रही है. रविवार को हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड स्टेशनों से दोपहर 2.15 बजे पहली मेट्रो ट्रेन छूटेगी और अंतिम ट्रेन रात 9.45 बजे दोनों स्टेशनों से रवाना होगी. रविवार को ऊपरोक्त अवधि में 15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी.
Also read : Mamata Banerjee : पीएम मोदी का नहीं आया जवाब, ममता बनर्जी ने फिर लिखा पत्र, रखी ये मांग
अब तक सोमवार से शनिवार तक चल रही थी मेट्रो
उल्लेखनीय है कि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के फेज-II यानी हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो सेवा इसी वर्ष 15 मार्च को शुरू हुई थी. तब से अब तक इस सेक्शन में सोमवार से शनिवार तक ही मेट्रो की यात्री सेवा उपलब्ध रहती है, लेकिन अब मेट्रो ने यात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए इसे सातों दिन रखने का फैसला किया है. उल्लेखनीय है कि आने वाली दुर्गापूजा के मद्देनजर सप्ताहांत की बढ़ती भीड़ को भी मेट्रो के इस कदम से लाभ होगा. शॉपिंग के लिए निकलने वाले यात्री रविवार को भी मेट्रो सेवा का लाभ ले सकेंगे.
Also read : आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष को आइएमए ने किया सस्पेंड