21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 09:06 pm
21.1 C
Ranchi
HomeWest BengalKolkataअब न्याय के लिए सड़कों पर उतरेंगे मृतका के माता-पिता

अब न्याय के लिए सड़कों पर उतरेंगे मृतका के माता-पिता

- Advertisment -

आरजी कर कांड प्रतिनिधि, बैरकपुर आरजी कर कांड में जूनियर महिला डॉक्टर की मौत के 119 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पीड़िता को न्याय नहीं मिला है. इसे लेकर पीड़िता के माता-पिता काफी दुखी हैं. अब उन्होंने अपनी बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने कहा : 119 दिन बीत चुके हैं, लेकिन न्याय तो दूर की बात, किसी को सजा भी नहीं मिली है. उलटे इस पर राजनीति होने लगी है. संविधान दिवस के दिन विधानसभा गया था और विपक्षी दल के विधायकों से मुलाकात किया. इस कदम को कई लोगों ने अच्छे ढंग से नहीं लिया. मामले के आरोपियों को वापस उनसे लिये हुए पद दिये जा रहे हैं. मृतका के माता-पिता का दावा है कि भले ही मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, लेकिन राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकती. अब भी उन्हें न्याय व्यवस्था से भरोसा है. उन्होंने कहा कि वह न्याय की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने पुराने स्वरूप में लौट रही है. सरकार चाहती है कि मृतका की मौत के आरोपियों को उनके पद पर बहाल किया जाये. दूसरी ओर, जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की ओर से एक विरोध सभा बुलायी गयी है. उस विरोध सभा में मृतका के माता-पिता भी भाग लेकर अपने बेटी की हत्या के लिए दोषियों को सजा दिलाने की मांग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

आरजी कर कांड प्रतिनिधि, बैरकपुर आरजी कर कांड में जूनियर महिला डॉक्टर की मौत के 119 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पीड़िता को न्याय नहीं मिला है. इसे लेकर पीड़िता के माता-पिता काफी दुखी हैं. अब उन्होंने अपनी बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने कहा : 119 दिन बीत चुके हैं, लेकिन न्याय तो दूर की बात, किसी को सजा भी नहीं मिली है. उलटे इस पर राजनीति होने लगी है. संविधान दिवस के दिन विधानसभा गया था और विपक्षी दल के विधायकों से मुलाकात किया. इस कदम को कई लोगों ने अच्छे ढंग से नहीं लिया. मामले के आरोपियों को वापस उनसे लिये हुए पद दिये जा रहे हैं. मृतका के माता-पिता का दावा है कि भले ही मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, लेकिन राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकती. अब भी उन्हें न्याय व्यवस्था से भरोसा है. उन्होंने कहा कि वह न्याय की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने पुराने स्वरूप में लौट रही है. सरकार चाहती है कि मृतका की मौत के आरोपियों को उनके पद पर बहाल किया जाये. दूसरी ओर, जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की ओर से एक विरोध सभा बुलायी गयी है. उस विरोध सभा में मृतका के माता-पिता भी भाग लेकर अपने बेटी की हत्या के लिए दोषियों को सजा दिलाने की मांग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें