विस चुनाव के पूर्व नयी पार्टी का होगा गठन : मो. सलीम

माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने शनिवार को यह कहकर सबको चौंका दिया कि वर्ष 2026 में विधानसभा चुनाव के पहले बंगाल में एक नयी राजनीतिक पार्टी का गठन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 12:27 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने शनिवार को यह कहकर सबको चौंका दिया कि वर्ष 2026 में विधानसभा चुनाव के पहले बंगाल में एक नयी राजनीतिक पार्टी का गठन होगा. माकपा नेता ने दावा किया कि तृणमूल और भाजपा में जिन्हें तरजीह नहीं मिल रही है, वे वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं. इसे लेकर चुनाव आयोग के पास एक आवेदन भी जमा हो गया है. वहीं, माकपा नेता के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने चुटकी ली है. तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने मोहम्मद सलीम पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में माकपा की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. यह पार्टी शून्य पर आ चुकी है.

माकपा नेता राज्य सचिव की कुर्सी से चिपके हुए हैं. पार्टी हर चुनाव हार रही है. माकपा नेता पहले अपनी पार्टी के बारे में सोचें और उसे ठीक करें. फिर किसी दूसरी पार्टी के गठन की चिंता करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version