नाबालिग डिलीवरी ब्वॉय ने की छेड़खानी, हुआ गिरफ्तार
ऑनलाइन बुक किये गये सामान की डिलीवरी के दौरान नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में श्रीरामपुर में पुलिस ने एक डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है.
हुगली. ऑनलाइन बुक किये गये सामान की डिलीवरी के दौरान नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में श्रीरामपुर में पुलिस ने एक डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्रीरामपुर में एक परिवार ने एक ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी से शीत वस्त्र का ऑर्डर किया था. बुधवार को एक युवा डिलीवरी ब्वॉय सामान डिलीवर करने गया था. उस वक्त नाबालिग घर पर अकेली थी. डिलीवरी ब्वॉय ने नाबालिग से ओटीपी मांगा, नाबालिग ने कहा कि उसकी मां घर पर नहीं है और वह ओटीपी नहीं दे सकती है. नाबालिग के मुताबिक डिलीवरी ब्वॉय ने उससे कहा कि वह कंप्यूटर खोलकर देख ले ओटीपी भेजा गया है. आरोप है कि जब नाबालिग मेल चेक करने गयी तो डिलीवरी ब्वॉय ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की. नाबालिग ने अपनी मां को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद नाबालिग के परिजनों ने श्रीरामपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच की और ऑनलाइन संस्था से युवक की पहचान करायी. इसके बाद रात में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है