रवींद्र सरोवर मुद्दे पर मेयर ने पर्यावरणविदों पर साधा निशाना
दक्षिण कोलकाता स्थित रवींद्र सरोवर में मरम्मत कार्य चल रहा है
कोलकाता. दक्षिण कोलकाता स्थित रवींद्र सरोवर में मरम्मत कार्य चल रहा है. पर्यावरणविद् सुमिता बनर्जी, सौमिंद्र मोहन घोष ने आरोप लगाया है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की अवमानना की जा रही है. इस संबंध में मेयर ने पर्यावरणविदों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रवींद्र सरोवर में हम एनजीटी की अवमानना नहीं कर रहे हैं. वहां कई जगहों पर फुटपाथ पर लगे टाइल्स टूट गये हैं. कई रेलिंग भी तैयार की जा रही हैं. साथ ही मां फिरे एलो स्टैचू की मरम्मत की जा रही है. सुबह सैकड़ों लोग यहां मॉर्निंग वॉक के लिए आते हैं. इस वजह से टाइल्स की मरम्मत की जा रही है. वे (पर्यावरणविद) खबर में रहने के लिए ऐसा बोल रहे हैं.
सोलर एनर्जी से रोशन होंगे निगम के स्कूल : मेयर ने बताया कि कोलकाता नगर निगम संचालित प्राथमिक व मिडिल स्कूलों को सोलर पावर से रोशन किया जायेगा. राज्य के नॉन-कन्वेंशनल एनर्जी विभाग द्वारा बिजली खर्च कम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. कोलकाता के 44 सरकारी स्कूलों ने सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है