Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए रांची जायेंगी. सूत्रों के मुताबिक दोपहर की फ्लाईट से सीएम रवाना होंगी. ममता बनर्जी को हेमंत सोरेन फोन किया था तथा शपथ समारोह में आने का न्योता दिया था. ममता बनर्जी थोड़ी देर में एयरपोर्ट पहुंचने वाली हैं.