बैंक से दो करोड़ का लोन लेकर फरार हुए आरोपी गिरफ्तार
लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने दबोचा
लालबाजार के एंटी बैंक फ्रॉड शाखा की टीम ने दबोचा
कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा
कोलकाता.फर्जी दस्तावेज के सहारे एक सरकारी बैंक से दो करोड़ रुपये का लोन लेकर फरार हुए दो शातिरों को बहूबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके नाम राजीव श्रीवास्तव और नेपाल दास बताये गये हैं. लालबाजार की एंटी बैंक धोखाधड़ी निरोधक शाखा की टीम ने दोनों को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया. यह घटना वर्ष 2020 की है. सरकारी वकील अरूप चक्रवर्ती ने कोर्ट को बताया कि राजीव श्रीवास्तव, नेपाल दास और एक महिला ने कुछ फर्जी दस्तावेजों के जरिये ठगी की साजिश रची. सोनारपुर में जमीन दिखाकर एक सरकारी बैंक से इन्होंने दो करोड़ रुपये का लोन ले लिया. बैंक ने पैसे नेपाल दास के खाते में जमा किये. वहां से राजीव श्रीवास्तव के पास ट्रांसफर हुए. लोन की किस्त जमा नहीं करने पर जब दोनों के कागजात की जांच की गयी, तो वे फर्जी निकले. फिर राजीव श्रीवास्तव और नेपाल दास की तलाश की गयी, लेकिन दोनों फरार मिले. इसके बाद स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सरकारी वकील ने आगे की पूछताछ के लिए दोनों को पुलिस हिरासत में भेजने की मांग की. अदालत ने गिरफ्तार आरोपियों को 16 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है