Laxmi Puja : लक्खी पूजा के पहले महंगाई की मार, सब्जियों की कीमतें आसमान पर
Laxmi Puja : आलू से लेकर प्याज, फूलगोभी, मिर्च और अन्य सब्जियों के दाम बेहद बढ़े हुए हैं. जिसका नतीजा है कि सब्जी खरीदने के लिए खरीदारों को पसीना आ रहा है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/vegetable-1024x683.jpg)
Laxmi Puja : लक्खी पूजा से पहले सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. बुधवार को कोजागरी लक्खी पूजा है और इस पूजा में खिचड़ी के साथ सब्जियों का भी बहुत महत्व है. लेकिन सब्जियों बेहद महंगी बिक रही हैं. आलू से लेकर प्याज, फूलगोभी, मिर्च और अन्य सब्जियों के दाम बेहद बढ़े हुए हैं. जिसका नतीजा है कि सब्जी खरीदने के लिए खरीदारों को पसीना आ रहा है.
सब्जियों की कीमतें आसमान पर
बाजारों में बीन्स 80 रुपये, फूलगोभी 80 रुपये से 100 रुपये प्रति, टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलो, खीरा 80 रुपये प्रति किलो, बैंगन 80 रुपये प्रति किलो, गाजर 120 रुपये प्रति किलो, पत्ता गोभी 60 रुपये प्रति किलो, आलू 30 रुपये प्रति किलो, प्याज 70 रुपये प्रति किलो, अदरक 200 रुपये प्रति किलो, लहसुन 300 रुपये प्रति किलो, परवल 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.आलू से लेकर फूलगोभी, पत्तागोभी, खीरा, गाजर, चुकंदर, हरी मिर्च, नींबू, अदरक, प्याज, टमाटर, बैंगन तक सभी सब्जियां महंगी हैं और खरीदारों का कहना है कि उन्हें बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
Also read : Supreme Court : कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में सीबीआई ने कोर्ट के सामने क्या कहा, यहां जानें पूरा अपडेट
महंगाई की मार ने आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया
रसोई पर पड़ रही महंगाई की मार ने आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. बाजार में सब्जी खरीदने पहुंची महिलाएं परेशान नजर आईं. उनका कहना हैं कि एक समय था जब 200 रुपये में कई सब्जियां आ जाती थीं. लेकिन अब 500 रुपये कहां जाते हैं, वो भी पता नहीं चलता. सब्जियों के दामों में इतनी तेजी को लेकर एक बुजुर्ग महिला ने भी बताया कि इतनी महंगाई उन्होंने कभी नहीं देखी. सब्जी बेचने वाले दो दुकानदारों ने बताया कि ऐसी महंगाई पहली बार देखने को मिली है. उनका कहना है कि अत्यधिक बारिश की वजह से सब्जियां खेत में ही सड़ गयीं. जिसके कारण सब्जी के थोक विक्रेता महंगे दामो में सब्जियां दे रहे हैं.
Also read : Supreme Court : आरजी कर अस्पताल मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज