Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
Kolkata Metro : पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (डब्ल्यूबीपीएससी) क्लर्कशिप ( भाग-1 ) की परीक्षा रविवार को होनेवाली है. परीक्षा के मद्देनजर मेट्रो रेलवे ने अतिरिक्त मेट्रो सेवा चलाने की घोषणा की है. परीक्षा के दिन ब्लू लाइन में अतिरिक्त मेट्रो चलेगी. इस दिन आठ अतिरिक्त रेक चलेंगे. यानी आम तौर पर रविवार को कोलकाता मेट्रो रेलवे 130 रैक ही चलाता है. लेकिन 17 नवंबर को 138 रेक चलेंगे. ब्लू लाइन पर 17 नवंबर की सुबह सात बजे से सुबह नौ बजे के बीच 30 मिनट के अंतराल पर आठ सेवाएं (चार अप और चार डाउन) में उपलब्ध होंगी.
पहली मेट्रो चलेंगी सुबह सात बजे
पहली मेट्रो सुबह सात बजे दमदम से कवि सुभाष तक, कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर तक और सुबह 7.15 बजे दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष तक के लिए मिलेगी. जबकि अंतिम मेट्रो सेवाओं में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इसके साथ ही इस दिन ग्रीन लाइन-2 पर सामान्य रविवार की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. जबकि हमेशा की तरह रविवार होने के कारण ग्रीन लाइन-1, पर्पल लाइन और ऑरेंज लाइन पर ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी.
Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने सुशांत घोष को किया फोन कहा, पार्टी आपके साथ है