कोलकाता जिहादियों के हाथों में चला गया है, जीना है तो अपने घरों में रखें हथियार
बांग्लादेश की स्थिति का जिक्र करते हुए भाजपा नेता व पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने दी सलाह
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Kolkata-1024x640.jpg)
बांग्लादेश की स्थिति का जिक्र करते हुए भाजपा नेता व पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने दी सलाह
बोले, कोलकाता दखल की बात हंसी में न उड़ाएं
बैरकपुर. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बीच बांग्लादेश के एक पूर्व सेना द्वारा कोलकाता दखल करने की हुंकार भरने के बाद बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने लोगों को सलाह दी है कि अगर जीना है, तो हर घर में तलवार अस्त्र-शस्त्र हथियार रखें. श्री सिंह ने बांग्लादेश की स्थिति का जिक्र करते हुए यह सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कोलकाता दखल की बात हंसी में न उड़ाएं. जिस तरह से बांग्लादेश में स्थिति है, आने वाले दिनों में बंगाल में भी वही स्थिति हो सकती है. जगदल के काउगाछी में भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि बंगाल में कोई विकास नहीं हो रहा है. सब जगह शराब-जुआ और ड्रग्स का ठेक चल रहा है. व्यवसायियों को व्यवसाय करने पर रंगदारी देना पड़ रहा है. उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने व सनातन को बचाने के लिए यह जरूरी है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की घटना से शिक्षा लेने की जरूरत है. बंगाल कभी भी किसी भी समय आंतरिक व बाहरी सभी मामलों में जिहादी यहां आगे है.
चार दिनों में कोलकाता दखल करने की बात कह रहे हैं, जितने बाहर से आयेंगे, उससे ज्यादा बंगाल में पहले से घुसपैठ कर चुके हैं. कोलकाता जिहादियों के हाथों में चला गया है. ममता कहती हैं कि जो गाय दूध देती है, उसका लात भी सहना पड़ता है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के आर्मी से ज्यादा बंगाल में घुसे जिहादियों से डर है. जिस दिन वे बाहर खुलकर निकलेंगे, उस दिन बंगाल के लोगों को समझ में आयेगा.
इसके अलावा जिले में दत्तपुकुर समेत कई जगहों पर भाजपा ने सदस्यता अभियान चलाया. प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रों के नेतृत्व में जगदल, भाटापाड़ा में भी सदस्यता अभियान चलाया गया. इसी क्रम में रविवार को धर्मपुर से कांपा तक और नैहाटी में साहेब कालोनी से काठ गोला तक रैली निकाली गयी. रैली में बंगाल हिंदू रक्षा समिति के लोग भी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है