डेंगू-मलेरिया के लिए बीमा प्लान की शुरुआत

यह किफायती हेल्थ कवरेज प्लान, वेक्टर और वायु जनित बीमारियों से होने वाले मेडिकल खर्चों के लिए साल भर का एक लाख रुपये तक का कवरेज प्रदान करता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:31 AM

कोलकाता. डेंगू और मलेरिया के लिए फोनपे ने अपने प्लेटफॉर्म पर मात्र 59 रुपये के वार्षिक दर से नये इंश्योरेंस प्लान के लॉन्च की घोषणा की. यह किफायती हेल्थ कवरेज प्लान, वेक्टर और वायु जनित बीमारियों से होने वाले मेडिकल खर्चों के लिए साल भर का एक लाख रुपये तक का कवरेज प्रदान करता है. यह इंश्योरेंस कवर खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों के यूजर, पूरे साल ऐसी बीमारियों के कारण होने वाले अप्रत्याशित चिकित्सा खर्चों से वित्तीय रूप से सुरक्षित रहें. इसके लॉन्च पर, फोनपे इंश्योरेंस ब्रोकिंग सर्विसेज के सीईओ, विशाल गुप्ता ने कहा कि यह प्लान फोनपे यूजर को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, जापानी एन्सेफलाइटिस, स्वाइन फ्लू, बर्ड फ्लू, टाइफाइड, पल्मोनरी ट्यूबरक्लोसिस और मेनिनजाइटिस सहित 10 से अधिक वेक्टर-जनित और वायु-जनित बीमारियों के खिलाफ व्यापक कवरेज प्रदान करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version