संदेशखाली : तृणमूल नेता के घर पर फायरिंग, मचा हड़कंप

उत्तर 24 परगना के संदेशखाली के सरबेड़िया में अगरहाटी ग्राम पंचायत के तृणमूल प्रधान यादव कुमार मंडल के घर को निशाना बना बुधवार देर रात बदमाशों ने फायरिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 1:13 AM
an image

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के संदेशखाली के सरबेड़िया में अगरहाटी ग्राम पंचायत के तृणमूल प्रधान यादव कुमार मंडल के घर को निशाना बना बुधवार देर रात बदमाशों ने फायरिंग की. हालांकि वह बाल-बाल बच गये. घटना रात 12.35 बजे की है. यादव मंडल का कहना है कि घर के बाहर कुछ आवाज सुनायी दी. उन्होंने अपने बड़े भाई को फोन किया, क्योंकि उनका घर पास में ही है. वह घर से बाहर निकले, तो देखा कि घर के सामने कुछ लोग हाथ में बंदूक लेकर खड़े हैं. यह देख उन्होंने बाहर आने से मना कर दिया. इसके बाद ही नजाट थाने को सूचना दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मालूम हो कि आरोपी तृणमूल नेता शेख शाहजहां का घर अगरहाटी ग्राम पंचायत क्षेत्र में ही है. पिछले साल गत पांच जनवरी को शाहजहां के घर पर इडी की छापेमारी के दौरान तत्कालीन पंचायत प्रधान जियाउद्दीन मोल्ला के नेतृत्व में इडी अधिकारियों पर हमला हुआ था. जियाउद्दीन की गिरफ्तारी के बाद पंचायत प्रधान का दायित्व उप प्रधान यादव कुमार मंडल को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version