एक शख्स भी ऐसी घटना को दे सकता है अंजाम

आरजी कर कांड

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:15 AM

आरजी कर कांड कोलकाता.आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले में सियालदह कोर्ट में मुख्य आरोपी संदीप राय के खिलाफ चार्ज गठन की प्रक्रिया जारी है. उक्त मामले में यह सवाल उठा था कि क्या घटना को एक या उससे ज्यादा लोगों ने अंजाम दिया? सूत्रों के अनुसार, नयी दिल्ली के फॉरेंसिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट में यह कहा गया है कि उपरोक्त घटना को एक व्यक्ति द्वारा ही अंजाम दिया जाना भी संभव है. एक्सपर्ट टीम ने सीबीआइ को दी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पीड़िता के शरीर पर मिले चोटों के निशान का विश्लेषण करने से पता चला है कि दुष्कर्म-हत्या की घटना को एक व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया जा सकता है. हालांकि टीम का यह भी कहना है कि मामले से जुड़े विभिन्न वैज्ञानिक व्याख्यात्मक रिपोर्टों के साथ घटना के साक्ष्यों की तुलना करके घटना के बारे में और अधिक तथ्यों का पता लगाना संभव हो पायेगा. दिल्ली एम्स के फॉरेंसिक विशेषज्ञ आदर्श कुमार के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम मल्टी इंस्टीट्यूशनल मेडिकल बोर्ड (एमआइएमबी) ने पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी और अन्य आवश्यक रिपोर्ट की जांच की है. जांच की रिपोर्ट सीबीआइ को सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version