Hair Care Tips: आपका ब्लड दिला सकता है गंजेपन से छुटकारा, एक्सपर्ट ने इस थेरेपी को लेकर दी बड़ी जानकारी
ED Raid : पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ईडी ने दबिश दी है. ईडी ने साउथ कोलकाता के लेक मार्केट के फ्लैट में छापे मारे हैं. जानकारी के मुताबिक ईडी ने ये छापे लॉटरी स्कैम, मनी लॉउंड्रीग और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में मारे हैं.
लॉटरी टिकट के प्रिंटिंग फैक्ट्ररी में छापे
ईडी की टीम शहर के कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम ने एयरपोर्ट के पास माइकल नगर स्थित लॉटरी टिकट फैक्ट्ररी में भी छापे मारे हैं.
ईडी की जांच जारी
लॉटरी संगठन पर आरोप था कि लॉटरी जीतने पर मिलने वाले टैक्स का पैसा सरकारी खजाने में जाने के बजाय हवाला के जरिए विदेश में तस्करी के लिये भेजा जाता था. उसके आधार पर ही ईडी ने जांच शुरू की. इसके बाद ईडी ने कोलकाता में छापेमारी की. गौरतलब है कि ईडी राज्य में शिक्षा, राशन व गौ तस्करी समेत कई मामलों की जांच कर रही है.
Also Read : Arjun Singh : अर्जुन सिंह पहुंचे भवानीभवन, जानें भाजपा नेता को सीआईडी ने क्यों किया तलब