करोड़ों की ई-कॉमर्स धोखाधड़ी का पर्दाफाश

साइबर क्राइम पुलिस ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो से जुड़े करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी के मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है, जिसमें गुजरात से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 12:42 AM
an image

मीशो की ओर से दर्ज कराये गये एफआइआर पर साइबर क्राइम पुलिस ने की कार्रवाई

संवाददाता, कोलकातासाइबर क्राइम पुलिस ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो से जुड़े करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी के मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है, जिसमें गुजरात से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मीशो द्वारा दर्ज की गयी एफआइआर पर कार्रवाई करते हुए, साइबर सेल ने अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए एक त्वरित और गहन जांच की.

इस संबंध में मीशो की जनरल काउंसिल लोपामुद्रा राव ने कहा किहम इस मामले को सुलझाने में उनकी त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए बेंगलुरु सिटी पुलिस और साइबर क्राइम सेल के बेहद आभारी हैं. उनके निर्णायक प्रयासों से यह कड़ा संदेश जाता है कि इस तरह की धोखाधड़ी वाली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मीशो की प्रोजेक्ट विश्वास जैसी पहल सभी के लिए एक सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफ़ॉर्म सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version