फिर सड़कों पर उतरेंगे डॉक्टर

आरजी कर कांड में न्याय की मांग को लेकर फिर चिकित्सक सड़कों पर उतरने जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 12:56 AM

आरजी कर मामले में 17 से 26 तक धरना देना चाहते हैं डॉक्टर

संवाददाता, कोलकाताआरजी कर कांड में न्याय की मांग को लेकर फिर चिकित्सक सड़कों पर उतरने जा रहे हैं. इस बार सीनियर डॉक्टर महानगर के धर्मतला स्थित डोरिना क्राॅसिंग पर ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स सहित पांच संगठनों के बैनर तले 17 से 26 दिसंबर तक लगातार नौ दिनों तक धरना देंगे. ऐसे में यहां मंच बनाने के लिए चिकित्सकों ने रविवार को कोलकाता पुलिस के आयुक्त को ईमेल के जरिये सूचित किया था. हालांकि, पुलिस की ओर से चिकित्सकों को धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गयी. ऐसे में डोरिना क्राॅसिंग पर धरना देने के लिए अब चिकित्सक कलकत्ता हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं.

इस संबंध में ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स के वरिष्ठ सदस्य प्रो डॉ मानस गुमटा ने कहा : हम मंगलवार को कोर्ट जा रहे हैं. हमें कोलकाता पुलिस की अनुमति की जरूरत नहीं है. हमने अपने कार्यक्रम के संबंध में पुलिस को सूचित करने के लिए ईमेल किया था. पर पुलिस की ओर से हमें अनुमति नहीं दी गयी. ऐसे में अब हम कोर्ट जा रहे हैं. डॉ गुमटा ने बताया : इससे पहले भी रानी रासमणि एवेन्यू में हम अपने कार्यक्रम के लिए पुलिस से अनुमति नहीं मिलने पर कोर्ट गये थे और न्यायालय के निर्देश पर हम अपने कई कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं. ज्ञात हो कि आरजी कर कांड में गिरफ्तार पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को जमानत मिलने से राज्य के डॉक्टर निराश हैं. इनकी जमानत का विरोध करते हुए सीबीआइ से कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की मांग करते हुए डॉक्टर धरना पर बैठना चाहते हैं.

पुलिस का अनुमति देने से इनकार

इस बीच, चिकित्सकों के धरना प्रदर्शन के लिए कोलकाता पुलिस ने अनुमति नहीं दी है. सोमवार देर शाम को कोलकाता पुलिस की ओर से ईमेल कर चिकित्सकों को सूचित किया गया कि उनके धरना प्रदर्शन से इलाके में यातायात की समस्या हो सकती है. इस ईमेल में कहा गया है : क्रिसमस व नये साल को लेकर पार्क स्ट्रीट, न्यू मार्केट और आसपास के क्षेत्रों में खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ हो रही है, जो आपके (चिकित्सकों) के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के निकट है, इसलिए यहां धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती है. इस पर प्रो डॉ उत्पल बनर्जी ने कहा : हम मंगलवार को कोर्ट जायेंगे और न्यायालय की अनुमति पर डोरिना क्राॅसिंग पर धरना देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version