21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:56 pm
21.1 C
Ranchi
HomeWest BengalKolkataडीएनए जांच में मांस व हड्डियां सांसद अनवारुल अजीम ...

डीएनए जांच में मांस व हड्डियां सांसद अनवारुल अजीम के ही होने का हुआ खुलासा

- Advertisment -

इस जानकारी के बाद आश्वस्त हुए जांच अधिकारी कोलकाता. बांग्लादेश के दिवंगत सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में जघन्य तरीके से हत्या की जांच कर रही सीआइडी की टीम ने यह जानकारी दी है कि जांच के दौरान बरामद सांसद के शरीर के मांस और हड्डियों की डीएनए परीक्षण से पुष्टि हुई है कि वह उनकी (अनार) ही हैं. बांग्लादेश में तीन बार के अवामी लीग पार्टी से सांसद और बांग्लादेश में पार्टी की कालीगंज उपजिला इकाई के अध्यक्ष अनार की 13 मई को कोलकाता के न्यू टाउन के एक फ्लैट में कथित तौर पर हत्या कर दी गयी थी. सीआइडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डीएनए परीक्षण रिपोर्ट और जांच से पुष्टि हुई है कि जांच के दौरान फ्लैट से बरामद किये गये मांस और इलाके के एक खाल के पास से बरामद हड्डियां, बांग्लादेश के सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनार की ही हैं. सीआइडी अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने इस घटना के बाद अनार की बेटी की कोलकाता यात्रा के दौरान उसके डीएनए नमूने एकत्र किए थे. उन्होंने कहा कि नमूने को परीक्षण के लिए केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया था. दोनों डीएनए नमूने मिल गये. इससे पहले 22 मई को अनार की हत्या की पुष्टि की थी. पुलिस ने बाद में उत्तर 24 परगना में एक सेप्टिक टैंक से बड़ी मात्रा में मांस बरामद किया और जून में दक्षिण 24 परगना में एक नहर के किनारे से हड्डियां बरामद कीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

इस जानकारी के बाद आश्वस्त हुए जांच अधिकारी कोलकाता. बांग्लादेश के दिवंगत सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता में जघन्य तरीके से हत्या की जांच कर रही सीआइडी की टीम ने यह जानकारी दी है कि जांच के दौरान बरामद सांसद के शरीर के मांस और हड्डियों की डीएनए परीक्षण से पुष्टि हुई है कि वह उनकी (अनार) ही हैं. बांग्लादेश में तीन बार के अवामी लीग पार्टी से सांसद और बांग्लादेश में पार्टी की कालीगंज उपजिला इकाई के अध्यक्ष अनार की 13 मई को कोलकाता के न्यू टाउन के एक फ्लैट में कथित तौर पर हत्या कर दी गयी थी. सीआइडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डीएनए परीक्षण रिपोर्ट और जांच से पुष्टि हुई है कि जांच के दौरान फ्लैट से बरामद किये गये मांस और इलाके के एक खाल के पास से बरामद हड्डियां, बांग्लादेश के सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम अनार की ही हैं. सीआइडी अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने इस घटना के बाद अनार की बेटी की कोलकाता यात्रा के दौरान उसके डीएनए नमूने एकत्र किए थे. उन्होंने कहा कि नमूने को परीक्षण के लिए केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया था. दोनों डीएनए नमूने मिल गये. इससे पहले 22 मई को अनार की हत्या की पुष्टि की थी. पुलिस ने बाद में उत्तर 24 परगना में एक सेप्टिक टैंक से बड़ी मात्रा में मांस बरामद किया और जून में दक्षिण 24 परगना में एक नहर के किनारे से हड्डियां बरामद कीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें