धर्मतला में प्रदर्शन आज

अभया मंच ने संदीप व अभिजीत की जमानत पर की निंदा की

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:16 PM
an image

अभया मंच ने संदीप व अभिजीत की जमानत पर की निंदा की कोलकाता. अभय मंच आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और पुलिस अधिकारी अभिजीत मंडल को दी गयी जमानत की कड़ी निंदा की है. अभया मंच की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) द्वारा समय पर चार्जशीट पेश न करने के कारण अभियुक्तों को जमानत मिली है. ऐसे में इस शनिवार को अभया मंच की ओर से धर्मतला में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री सह प्रधानमंत्री और सीबीआइ के निदेशक का पुतला जला कर विरोध जताया जायेगा. आरजी कर में जूनियर डॉक्टरों ने निकाली रैली टाला थाना के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को दिये गये जमानत के विरोध में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने अस्पताल परिसर में शुक्रवार की रात रैली निकाली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version