बिना लाइसेंस वाले टोटो पर रोक लगाने की मांग उठी

आइएनटीटीयूसी की ओर से संचालित टोटो यूनियन के सदस्यों ने श्यामनगर में बिना लाइसेंस वाले टोटो पर रोक लगाने की मांग को लेकर सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 2:07 AM

लाइसेंस वाले टोटो चालकों ने किया प्रदर्शन

प्रतिनिधि, बैरकपुर

आइएनटीटीयूसी की ओर से संचालित टोटो यूनियन के सदस्यों ने श्यामनगर में बिना लाइसेंस वाले टोटो पर रोक लगाने की मांग को लेकर सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया, जिससे गुरुवार को व्यस्त चौरंगी काली बाड़ी मोड़ पर जाम लग गया. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने वहा पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर जाम हटाया.

बता दें कि नोआपाड़ा थाना अंतर्गत के श्यामनगर क्षेत्र के चौरंगी काली बाड़ी मोड़ से गारुलिया बाबूघाट तक टोटो मार्ग है. तृणमूल की ओर से संचालित इस टोटो यूनियन के तहत 328 टोटो संचालित होते हैं, लेकिन उस रूट पर स्थायी टोटो चालकों को यात्री मिलना में मुश्किल हो रहा है. आरोप है कि बिना लाइसेंस वाले टोटो चालक श्यामनगर स्टेशन से आने वाले यात्रियों को चौरंगी काली बाड़ी जंक्शन से अपने वाहन में बैठा ले रहे हैं. आइएनटीटीयूसी की ओर से संचालित टोटो यूनियन के सदस्यों ने मांग की कि बिना नंबर के टोटो परिचालन शीघ्र बंद करना चाहिए. टोटो चालकों की शिकायत है कि इतना कठोर परिश्रम के बाद भी उन्हें प्रतिदिन दो सौ रुपये भी नहीं मिल पा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version