नंदन परिसर में फिल्म देखने को उमड़ी भीड़
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआइएफएफ) के उद्घाटन के बाद गुरुवार को सभी वेन्यू पर सिनेप्रेमियों की काफी भीड़ दिखाई दी.
संवाददाता, कोलकाता
30वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआइएफएफ) के उद्घाटन के बाद गुरुवार को सभी वेन्यू पर सिनेप्रेमियों की काफी भीड़ दिखाई दी. सबसे ज्यादा भीड़ नंदन परिसर में दिखी. यहां प्रदर्शित की जा रहीं विदेशी फिल्मों को देखने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. नंदन1 व नंदन 2 के साथ शिशिर मंच व रवींद्र सदन में सुबह से ही लोगों को लाइन में प्रतीक्षा करते हुए देखा गया. यहां आये कुछ बुद्धिजीवियों ने कहा कि केआइएफएफ का एक अलग ही आकर्षण है. सात दिनों तक यहां का परिवेश ही बदल जाता है. लोग यहां आकर फिल्मों की चर्चा करते हैं और पुराने दिनों की याद ताजा करते हैं. नैहाटी से आये पार्थ सारथी ने बताया कि वह 10 सालों से यहां आ रहे हैं और यह फेस्टिवल उन्हें बहुत उत्साहित करता है. यह बंगाल की संस्कृति का एक अनूठा संगम है, जो सभी कलाकारों व सिने-प्रेमियों, देश-विदेश के फिल्मी हस्तियों को जोड़ने का काम करता है. वहीं, टिकट काउंटर पर नि:शुल्क टिकट संग्रहित करने वाले कुछ दर्शकों ने कहा कि इस फेस्टिवल में दिखायी जाने वाली फिल्मों का चयन जूरी करती है. सभी अच्छी व प्रेरक फिल्में होती हैं. केआइएफएफ में 29 देशों की फिल्में दिखायी जा रही हैं. इसके लिए 20 वेन्यू तय किये गये हैं. केआइएफएफ में फ्रांस फोकस कंट्री बनाया गया है. नंदन में गुरुवार को फ्रेंच फिल्म देखने के लिए भी लोगों की काफी भीड़ दिखायी दी. किस हॉल में कौन फिल्म लगी है, इसकी जानकारी वहां नोटिस बोर्ड पर लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है