रेलवे लाइन में दरार, घंटेभर ठप रही ट्रेन सेवा

बनगांव रेलवे स्टेशन से पहले पटरी में दरार देखी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 12:29 AM
an image

बनगांव. बनगांव रेलवे स्टेशन से पहले पटरी में दरार देखी गयी. इसके चलते शनिवार सुबह करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. धीरे-धीरे ट्रेन सेवा सामान्य हुई. सूत्रों के मुताबिक, शनिवार सुबह 9.50 बजे के करीब माझेरहाट लोकल ट्रेन जाने के बाद रेलकर्मियों को स्टेशन के पास ट्रैक में दरार दिखी और उन्होंने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया. अप एवं डाउन लाइनों में ट्रेन सेवा बंद कर दी गयी. ऑफिस टाइम में इस तरह की समस्या होने से बनगांव-सियालदह लाइन पर यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा. कुछ लोग जेसोर रोड से बस से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version