बांग्लादेशी सेना को रोकने के लिए सिविक पुलिस पर्याप्त : सुकांत

बांग्लादेश के कट्टरपंथियों ने भारत का नक्शा बदल देने की धमकी दी है. साथ ही चार दिनों में कोलकाता दखल करने की बात भी कर रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 11:05 PM
an image

कोलकाता. बांग्लादेश के कट्टरपंथियों ने भारत का नक्शा बदल देने की धमकी दी है. साथ ही चार दिनों में कोलकाता दखल करने की बात भी कर रहे हैं. इस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बांग्लादेशी सेना को रोकने के लिए हमारी सिविक पुलिस ही पर्याप्त है. उन्होंने भारतीय सेना की जमकर तारीफ की. मजूमदार ने कहा कि बांग्लादेश में हालात बहुत ही भयंकर है. वहां के अल्पसंख्यक हिंदू जिस अवस्था से गुजर रहे हैं, वह हृदय विदारक है. उन्होंने कहा कि जो लोग धमकी दे रहे हैं, वे किसी सरकारी पद पर नहीं हैं. उनके पास कोई क्षमता भी नहीं है. कोलकाता को चार दिनों में दखल करने की बात कर रहे हैं, यह क्या हाथ का मोआ है. बांग्लादेश की सेना को रोकने के लिए सिविक पुलिस ही पर्याप्त है. ये लोग ही उनसे निपट लेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की ताकत के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. दुनिया की चौथी सबसे बड़ी भारतीय सेना है. बंगाल के लोगों को अब जागरूक होने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version