बड़ो मां काली मंदिर में ऑनलाइन पूजा के बहाने ठगी, एक गिरफ्तार
उत्तर 24 परगना के नैहाटी स्थित बड़ो मां काली मंदिर में ऑनलाइन पूजा के नाम पर लाखों की ठगी के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
हुगली के रिसड़ा से गिरफ्तार किया गया आरोपी
तीन दिनों की रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
प्रतिनिधि, बैरकपुर
उत्तर 24 परगना के नैहाटी स्थित बड़ो मां काली मंदिर में ऑनलाइन पूजा के नाम पर लाखों की ठगी के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे हुगली के रिसड़ा स्थिति षष्ठीतला के घर से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुरजीत कूंडू है. शनिवार को आरोपी को बैरकपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी नॉर्थ गणेश विश्वास ने कहा कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उनके पास से लैपटॉप समेत बैंक के कागजात बरामद किये गये हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, नैहाटी स्थित बड़ो मां काली पूजा समिति ने इस साल की 101वीं वार्षिक काली पूजा के लिए कुछ महीने पहले ‘जय बड़ो मां’ ऐप लॉन्च किया था. इसके माध्यम से आधिकारिक तौर पर ऑनलाइन पूजा करने के लिए प्रणामी अनिवार्य नहीं है. लेकिन, पिछले गुरुवार को कनाडा के एक श्रद्धालु ने पूजा समिति के अध्यक्ष को बताया कि बड़ो मां की ‘ऑनलाइन पूजा’ नाम की वेबसाइट पर 1001 से लेकर 5001 रुपये तक वसूले जा रहे हैं. इसके बाद पूजा समिति के सदस्यों को पता चला कि उस फर्जी वेबसाइट पर पूजा के माध्यम से कई भक्तों का प्रचार किया गया है. समिति के सूत्रों के अनुसार, समिति के सदस्यों ने शिकायत की पुष्टि करने के लिए वेबसाइट देखी, वहां बड़ो मां की की कई तस्वीरें देखीं. आम लोगों को एक नजर में पता नहीं चलेगा कि वेबसाइट नकली है या असली. इसी के माध्यम से सुरजीत लोगों से ठगी करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है