चंडीतला : 24 घंटे के अंदर ही छिनतईबाज गिरफ्तार

पुलिस ने छिनतई के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 1:24 AM

प्रतिनिधि, हुगली

पुलिस ने छिनतई के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार चंडीतला में बीते 16 अगस्त को शियाखाला स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक से 50 हजार रुपये निकाल कर एक महिला घर जा रही थी. तभी एक छिनतईबाज शिबू देबनाथ उससे रुपये छीन कर फरार हो गया. महिला ने 20 तारीख को चंडीतला थाने में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद, हुगली ग्रामीण पुलिस के चंडीतला थाने ने इस घटना की जांच शुरू की. ऑफिसर इंचार्ज जयंत पाल के नेतृत्व में एसआइ प्रसेनजीत विश्वास समेत कई पुलिसकर्मियों की एक टीम बनायी गयी.

24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नदिया के बीजपुर थाना क्षेत्र से छिनतईबाज को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कुछ नकदी, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया. गुरुवार को उसे श्रीरामपुर अदालत में पेश किया गया. एसडीपीओ तमाल सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. मौके पर सर्कल इंस्पेक्टर संदीप गांगुली, चंडीतला थाना के ऑफिसर इंचार्ज जयंत पाल, सेकेंड ऑफिसर सोमदेब पात्र समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version