21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:40 pm
21.1 C
Ranchi
HomeWest BengalKolkataउपचुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की 108 कंपनियां रहेंगी तैनात

उपचुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की 108 कंपनियां रहेंगी तैनात

- Advertisment -

कोलकाता. राज्य में 13 नवंबर को विधानसभा की छह सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय बलों की 108 कंपनियों को तैनात करने का फैसला लिया है. जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें नैहाटी, हाड़ोवा, मेदिनीपुर, तालडांगरा, मरादीहाट और सिताई विधानसभा क्षेत्र शामिल है. इससे पूर्व 89 कंपनियों को तैनात करने की घोषणा की गयी थी. इसमें सीआरपीएफ की 24 , बीएसएफ की 30, सीआइएसएफ की 12, आइटीबीपी की 10 व एसएसबी की 13 कंपनियां थीं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महानगर दौरे के बाद नये सिरे से चुनाव आयोग ने और 19 कंपनियों को उपचुनाव में उतारने की घोषणा की. अब सीआरपीएफ की पांच, बीएसएफ की 10, सीआइएसएफ की दो एवं आइटीबीपी की दो कंपनियां बढ़ायी जा रही हैं.

गौरतलब है कि जब शाह कोलकाता आये थे, तो भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर उनके सामने चिंता जतायी थी. उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अतिरिक्त कंपनियों को तैनात करने का अनुरोध किया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने और 19 कंपनियों बंगाल भेजने का निर्णय लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

कोलकाता. राज्य में 13 नवंबर को विधानसभा की छह सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय बलों की 108 कंपनियों को तैनात करने का फैसला लिया है. जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें नैहाटी, हाड़ोवा, मेदिनीपुर, तालडांगरा, मरादीहाट और सिताई विधानसभा क्षेत्र शामिल है. इससे पूर्व 89 कंपनियों को तैनात करने की घोषणा की गयी थी. इसमें सीआरपीएफ की 24 , बीएसएफ की 30, सीआइएसएफ की 12, आइटीबीपी की 10 व एसएसबी की 13 कंपनियां थीं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महानगर दौरे के बाद नये सिरे से चुनाव आयोग ने और 19 कंपनियों को उपचुनाव में उतारने की घोषणा की. अब सीआरपीएफ की पांच, बीएसएफ की 10, सीआइएसएफ की दो एवं आइटीबीपी की दो कंपनियां बढ़ायी जा रही हैं.

गौरतलब है कि जब शाह कोलकाता आये थे, तो भाजपा नेता शिशिर बाजोरिया ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर उनके सामने चिंता जतायी थी. उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अतिरिक्त कंपनियों को तैनात करने का अनुरोध किया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने और 19 कंपनियों बंगाल भेजने का निर्णय लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें